केंद्रीय हिंदी निदेशालय और वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग का मुख्यालय पश्चिमी खंड -7, रामकृष्ण पुरम नई दिल्ली–110066 में है । ये दोनों ही कार्यालय भारत में हिंदी की उन्‍नति, विकास और उसकी समृद्धि हेतु सौंपे गए संविधान-सम्मत कर्तव्यों के निर्वहन के लिए निरंतर प्रयत्‍नशील हैं । इन दोनों कार्यालयों का बृहत समृद्ध पुस्तकालय है, इस पुस्तकालय की स्थापना वर्ष 1952 में तत्कालीन शिक्षा मंत्रालय में हिंदी प्रभाग के रूप में हुई थी, जबकि केंद्रीय हिंदी निदेशालय तथा तकनीकी शब्दावली आयोग की स्थापना क्रमश: वर्ष 1960 और 1961 में हुई थी । पुस्तकालय से संबंधित सभी पुस्तकों का संग्रह वर्ष 1962 में केंद्रीय हिंदी निदेशालय, पुस्तकालय को सौंप दिया गया था । इसमें लगभग सभी विषयों पर पुस्तकें उपलब्ध हैं।

1. पुस्तकालय का उद्देश्य

यह पुस्तकालय केंद्रीय हिंदी निदेशालय और वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के स्टाफ के लिए ही है । अत: उक्‍त दोनों कार्यालयों के अधिकारियों / कर्मचारियों को ही पुस्तकें/ पत्रिकाएँ निर्गम की जाती हैं । दोनों कार्यालयों में विभिन्‍न भारतीय तथा विदेशी भाषाओं व विषयों के शब्दकोशों, शब्दावलियों तथा परिभाषा कोशों इत्यादि के निर्माण हेतु समय-समय पर बाहरी विद्वानों को भी आमंत्रित किया जाता है । पुस्तकालय का मुख्य उद्देश्य दोनों कार्यालयों का कार्य करने हेतु आवश्यक संदर्भ सूचना और संदर्भ ग्रंथ उपलब्ध करवाना है । यह पुस्तकालय हिंदी भाषा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है , इसलिए हम कह सकते हैं कि यह हिंदी भाषा का संदर्भ पुस्तकालय है।

2. पुस्तकालय का समय

  • सुबह 9.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक ।
  • पत्रिकाओं का निर्गम एवं आगम – पूर्वाह्न 11.00 से अपराह्न 04.00 बजे तक ।
  • पुस्तकों का निर्गम एवं आगम – अपराह्न 02.30 बजे से 04.30 बजे तक।
  • समाचार पत्र / पत्रिकाएँ पढ़ने का समय – मध्याह्न 01.30 से 02.00 बजे तक ।
  • पुस्तकालय अवकाश – शनिवार, रविवार और सभी राजपत्रित अवकाश ।

3. पुस्तकालय का संग्रह

इस पुस्तकालय में राष्‍ट्रीय एवं अंतरराष्‍ट्रीय प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित विश्‍वकोशों एवं शब्दकोशों का एक उत्कृष्‍ट प्रकोष्‍ठ है । इसमें हिंदी, अंग्रेज़ी एवं अन्य राष्‍ट्रीय, अंतरराष्‍ट्रीय भाषाओं का साहित्य भी उपलब्ध है । इसमें उर्दू, संस्कृत, कन्‍नड, बंगला, तेलुगु, तमिल, मलयालम, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनी, चेक इत्यादि में प्रकाशित शब्दकोशों एवं विश्‍वकोशों का भी एक विशाल संग्रह है । इसके अतिरिक्‍त वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग सहित अन्य प्रकाशकों द्वारा समय-समय पर प्रकाशित मानविकी और विज्ञान विषयों के पारिभाषिक शब्दकोश भी उपलब्ध हैं। पुस्तकालय को अद्यतन और आधुनिक बनाने के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं अन्य नवीनतम विषयों पर भी पुस्तकें उपलब्ध हैं।

पुस्तकालय में हिंदी, अंग्रेज़ी, अन्य भारतीय भाषाओं तथा विदेशी भाषाओं में लिखी लगभग 56,000 पुस्तकें शामिल हैं । विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले लगभग सभी विषयों की पुस्तकें एवं संदर्भ ग्रंथ इस पुस्तकालय में उपलब्ध हैं।

हिंदी पुस्तकालय में एनआईसी के ई-ग्रन्थालय डेटाबेस में अधोलिखित विषयों से संबंधित लगभग 56,000 पुस्तकें उपलब्ध हैं।

  • मानविकी से संबंधित विषयों पर ।
  • विज्ञान से संबंधित विषयों पर ।
  • हिंदी साहित्य की सभी विधाओं पर ।
  • हिंदी,अंग्रेज़ी तथा अन्य देशी/विदेशी भाषा मूलक द्विभाषी, त्रिभाषी तथा बहुभाषी कोश ।
  • वैज्ञानिक और तकनीकी विषयों से संबंधित ग्रंथ ।
  • विज्ञान और तकनीकी विषयों से संबंधित हिंदी तथा अंग्रेज़ी मूलक शब्दावलियाँ तथा विभिन्‍न परिभाषा कोश ।
  • विश्‍वकोश और संदर्भ ग्रंथ ।
  • संस्कृत आदि प्राचीन भाषाओं में लिखित ग्रंथ ।
  • महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर की पुस्तकें और संदर्भ पुस्तकें ।

पुस्तकालय में हिंदी और अंग्रेजी भाषा के कुल 17 समाचार-पत्र नियमित रूप से आते हैं, जो निम्‍नलिखित हैं :-

अंग्रेज़ी समाचार-पत्र

  • हिंदुस्तान टाइम्स
  • दि हिंदू
  • इंडियन एक्सप्रेस
  • टाइम्स ऑफ इंडिया
  • इकोनॉमिक टाइम्स
  • ट्रिब्यून
  • इम्प्लॉइमेंट न्यूज़ (अंग्रेज़ी)

हिंदी समाचार-पत्र

  • दैनिक जागरण
  • हिंदुस्तान
  • नवभारत टाइम्स
  • राजस्थान पत्रिका
  • राष्‍ट्रीय सहारा
  • जनसत्‍ता
  • पंजाब केसरी
  • दैनिक भास्कर
  • हरि भूमि
  • रोजगार समाचार-पत्र (हिंदी)

पुस्तकालय में हिंदी, अंग्रेज़ी और अन्य भाषाओं की कुल 47 पत्रिकाएँ नियमित रूप से आ रही हैं, जिनमें हिंदी भाषा की 26 पत्रिकाएँ, अंग्रेज़ी भाषा की 19 पत्रिकाएँ और अन्य भारतीय भाषाओं की 2 पत्रिकाएँ हैं , जो निम्‍नलिखित हैं:-

हिंदी पत्रिकाएँ

  • अहा जिंदगी, नई दिल्ली
  • गृहलक्ष्मी, नई दिल्ली
  • गृहशोभा, नई दिल्ली
  • गृहनंदनी, नई दिल्ली
  • इंडिया टुडे, नई दिल्ली
  • कादंबिनी, नई दिल्ली
  • मेरी सहेली, नई दिल्ली
  • निरोगधाम, इंदौर (म.प्र.)
  • नवनीत, मुंबई
  • विज्ञान प्रगति
  • आविष्कार
  • आउटलुक, नई दिल्ली
  • प्रतियोगिता दर्पण, नई दिल्ली
  • प्रतियोगिता किरण, नई दिल्ली
  • वनिता, नई दिल्ली
  • योग संदेश, हरिद्वार (उत्तराखंड)
  • सरिता, नई दिल्ली
  • नंदन, नई दिल्ली
  • चंदा मामा
  • शार्प रिपोर्टर पत्रिका
  • सिंधी साहित्य सुरभि
  • पांच्यजन्य
  • गगनांचल
  • साहित्य अमृत
  • समकालीन भारतीय साहित्य

अंग्रेजी पत्रिकाएँ

  • चंपक, नई दिल्ली
  • चंदामामा, नई दिल्ली
  • डिस्कवर इंडिया, नई दिल्ली
  • एजूकेशन टुडे, नई दिल्ली
  • फेमिना, नई दिल्ली
  • इंडिया टुडे, नई दिल्ली
  • रीडर डाइजेस्ट, नई दिल्ली
  • प्रतियोगिता किरण
  • प्रतियोगिता दर्पण
  • जनरल नॉलेज
  • नेशनल जियोग्राफिक
  • टाइम्स
  • वूमेंस ऐरा, नई दिल्ली
  • स्वामी न्यूज, नई दिल्ली
  • कम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू
  • साइंस रिपोर्टर, नई दिल्ली
  • फ्रंट लाइन
  • ऑर्गनाइजर

अन्य भाषाओं की पत्रिकाएं-

  • इंडिया टुडे (मलयालम)
  • कला कौमुदी (मलयालम)

4. नि:शुल्क पत्रिकाएं

उपर्युक्त पत्रिकाओं के अलावा पुस्तकालय में विभिन्न संस्थानों और संगठनों द्वारा अपने-अपने विषयों में भेजी जाने वाली नि:शुल्क पत्रिकाओं की संख्या लगभग 24 हैं|

जिनकें नाम निम्‍न हैं:-

  • वीणा (मासिक) - श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति, इंदौर ।
  • अक्षरपर्व - साहित्यिक वैचारिक मासिक पत्रिका, नई दिल्ली ।
  • कथादेश - साहित्य, संस्कृति और कला का संगम पत्रिका, नई दिल्ली ।
  • मधुमती - राजस्‍थान साहित्‍य अकादमी, उदयपुर ।
  • वि‍ज्ञान - वि‍ज्ञान परिषद्, प्रयाग, इलाहाबाद ।
  • वर्तमान साहित्‍य - मासिक पत्रिका, अलीगढ़ ।
  • राष्ट्रभाषा - राष्‍ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा
  • अक्षरा (द्वैमासिक) - राष्‍ट्रभाषा प्रचार समिति, भोपाल ।
  • भाषा (द्वैमासिक) - केंद्रीय हिंदी निदेशालय, नई दिल्‍ली ।
  • विज्ञान प्रगति - वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली ।
  • हंस (मासिक) - जन चेतना की प्रगतिशील मासिक पत्रिका ।
  • अनभै - साहित्यिक पत्रिका, मुंबई ।
  • विधि भारती - विधि भारती परिषद, नई दिल्ली ।
  • साहित्य सागर - सत् -साहित्यिक-शोध-मासिकी
  • वैचारिकी (द्वैमासिक) - भारतीय विद्या मंदिर शोध प्रतिष्ठान
  • नई धारा (द्वैमासिक) - सूर्य पूरा हाउस, पटना
  • विवरण पत्रिका - हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद का मासिक मुख-पत्र
  • हरिगंधा - हरियाणा साहित्य अकादमी,पंचकूला
  • जनज्ञान - हिंदुत्व एवं विशुद्ध राष्ट्रवाद को समर्पित
  • नव निकष - हिंदी साहित्य के नव उत्कर्ष, नव संचेतना और नव भावबोध की प्रतिनिधि मासिकी
  • साहित्य क्रांति - अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रिका
  • अभिनव प्रसंगवश - जनधर्मी सर्जना और चिंतन का त्रैमासिक आयोजन
  • विपाशा - साहित्य, संस्कृति एवं कला की द्वैमासिक
  • लॉयर्स अपडेट - विधिक प्रोफेशन और छात्रों की पत्रिका

5. पुस्‍तकालय में पुस्‍तकों की व्‍यवस्‍था

पुस्‍तकालय में पुस्‍तकों का वर्गीकरण दशमलव वर्गीकरण (22 वां संस्‍करण) तथा सूचीकरण (ऐंग्लो-अमेरिकन कैटलॉगिंग रूल्‍स-II) पद्धतियों के अनुसार किया जाता है ।

6. पुस्‍तकालय की सेवाएँ

  • केंद्रीय हिंदी निदेशालय और वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्‍दावली आयोग के अधिकारियों को तत्‍काल वांछित सूचना उपलब्‍ध करवाई जाती है ।
  • पाठकों के पठन के लिए पुस्तकालय में अध्ययन कक्ष की व्यवस्था है ।
  • पाठकों के लिए पुस्‍तकालय में निर्बाध-प्रवेश की व्‍यवस्‍था है ।
  • पुस्तकालय द्वारा पाठकों को साहित्‍य खोज सेवा प्रदान की जाती है ।
  • विभागाध्यक्ष की अनुमति से आगंतुक भी पुस्‍तकालय की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं ।
  • पुस्‍तकालय अप्रत्यक्ष रूप में हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा संवर्धन के साथ ही हिंदी को संपर्क भाषा के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कार्य कर रहा है । इस कार्य के लिए पुस्‍तकालय हर प्रकार से सेवाऍ उपलब्‍ध कराता है ।
  • पाठकों को पुस्‍तकालय सेवा के रूप में इंटरनेट की सुविधा उपलब्‍ध कराना ।
  • पाठकों को कंप्यूटरीकृत सेवाएँ प्रदान करना ।
पिछले पृष्ठ पर जाने के लिए |
  • 08-08-2023
    08-08-2023
घोषणा