(हिंदी परीक्षाओं की मान्यता )

उत्तर : मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार की अधिसूचना मि० संख्या 24-4/2001- टी० एस० III दिनांक 21 नवंबर, 2006 के अनुसार हिंदी साहित्य सम्मेलन, इलाहाबाद की प्रथमा परीक्षा को दिनांक 26.10.2010 तक मैट्रिकुलेशन / हाई स्कूल के समकक्ष मान्यता दी गई है।

उत्तर : केंद्रीय हिंदी निदेशालय में उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार हिंदी विद्यापीठ देवघर (बिहार) की 'साहित्यालंकार' परीक्षा को केवल बी० ए० (हिंदी स्तर) की मान्यता प्रदान की गई हैI इस परीक्षा को पूर्णरूपेण बी० ए० के समकक्ष मान्यता नहीं दी गई है।

उत्तर : केंद्रीय हिंदी निदेशालय (भारत सरकार) की मान्यता के अनुसार बंबई हिंदी विद्यापीठ, मुंबई की 'भाषा रत्न' परीक्षा इंटरमीडिएट, केवल हिंदी स्तर के समकक्ष हैI इसको पूर्णरूपेण इंटर के समकक्ष नहीं माना जा सकता।

उत्तर : केंद्रीय हिंदी निदेशालय में इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैI इस विषय में अन्य आवश्यक जानकारी के लिए सीधे हिंदी साहित्य सम्मलेन, इलाहाबाद या NCTE से संपर्क किया जा सकता है।

उत्तर : इस संबंध में केंद्रीय हिंदी निदेशालय के पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए आप सीधे दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, टी० नगर, चेन्नै Fसे संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर: दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा धारवाड़ विश्वविद्यालय के समकक्ष है अथवा नहीं, इस विषय में केंद्रीय हिंदी निदेशालय के पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। जहां तक दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा को Ph.D. करवाने के लिए मान्यता का प्रश्न है, इस विषय में जानकारी के लिए आप सीधे दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, टी० नगर, चेन्नै से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर: विभिन्न स्वैच्छिक हिंदी संस्थाओं द्वारा संचालित परीक्षाओं की सरकारी नौकरियों के लिए मान्यता के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि ये परीक्षाएँ किसी राज्य परीक्षा परिषद अथवा विश्वविद्यालय के समकक्ष नहीं मानी गई हैं। जहां तक सरकारी नौकरियों के लिए इन परीक्षाओं की मान्यता का प्रश्न है , इस संबंध में यह निश्चय किया गया है कि यदि सरकारी अथवा गैर सरकारी कार्यालय और अर्ध- सरकारी संस्था या शैक्षिक संस्था में किसी पद के लिए हिंदी की कोई विशेष योग्यता निर्धारित की गई है तो इन परीक्षाओं के योग्यताधारी व्यक्ति इन पदों के पात्र हो सकते है, परंतु हिंदी की अलग से यदि कोई योग्यता निर्धारित नहीं की गई है तो स्वैच्छिक हिंदी संस्था से प्रमाण-पत्र / डिग्री प्राप्त करने वाले व्यक्ति विश्वविद्यालय या राज्य परीक्षा परिषदों के प्रमाण-पत्र या डिग्री की समकक्षता का दावा नहीं कर सकते।

उत्तर: इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि स्वैच्छिक हिंदी संस्थाओं द्वारा संचालित विभिन्न हिंदी परीक्षाओं के नाम संस्थाओं द्वारा तय किए गए थे इसलिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित एक ही स्तर की परीक्षाओं में इस प्रकार की विसंगति मिल सकती है।

जहाँ तक दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, चेन्नै की प्रवीण परीक्षा तथा महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, पूना की प्रवीण परीक्षा के स्तर की समकक्षता का प्रश्न है, केंद्रीय हिंदी निदेशालय (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) में परीक्षाओं के मान्यता संबंधी उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार दक्षिण भारत हिंदी प्रचार-सभा, चेन्नै तथा महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, पूना द्वारा संचालित 'प्रवीण' परीक्षा का स्तर क्रमशः बी० ए० (हिंदी स्तर) तथा इंटर (हिंदी स्तर) के समकक्ष है।

पिछले पृष्ठ पर जाने के लिए |