अधिकारियों और कर्मचारियों के कर्तव्य एवं दायित्व

  • निदेशक :- केंद्रीय हिंदी निदेशालय के अधिदेश के पालन के उद्देश्य से निदेशालय का समग्र पर्यवेक्षण।
  • प्रधान संपादक :- निदेशालय के प्रकाशनों के संपादन तथा निदेशक द्वारा प्रदत्त अन्य कार्यों के प्रति उत्तरदायी।
  • उपनिदेशक :- सरकार द्वारा केंद्रीय हिंदी निदेशालय को मिले अधिदेश के अनुसार कार्यों के निष्पादन में निदेशक की सहायता करना तथा अपनी तैनाती के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालयों का कार्य देखना।
  • सहायक निदेशक, सहायक अनुसंधान अधिकारी / मूल्यांकक :- उन सभी कर्तव्यों का निष्पादन करना जिनका लक्ष्य निदेशालय को मिले अधिदेश के अनुसार उद्देश्यों को प्राप्त करना, जैसे– कोशों का प्रकाशन (हिंदी-हिंदी, हिंदी-क्षेत्रीय भाषाएँ, हिंदी-विदेशी भाषाएँ, हिंदी-पड़ोसी भाषाएँ), शब्दकोशों को अंतिम रूप देने के लिए विद्वानों की बैठक आयोजित करना, आवधिकों, पत्रिका का प्रकाशन, विस्तार कार्यक्रमों का आयोजन, पत्राचार पाठ्यक्रम द्वारा संचालित विविध पाठ्यक्रमों के छात्रों के उत्तर पत्रों का मूल्यांकन, विभिन्न केंद्रों पर आयोजित व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रमों में भाग लेना, सी.डी. तथा मुद्रित रूप में शैक्षिक सामग्री का निर्माण करना, हिंदी के विकास हेतु प्रचार-प्रसार की सभी योजनाओं में भाग लेना।

उपरोक्त के अलावा निदेशालय के सभी अधिकारी उन्हें सौंपे गए प्रशासनिक एवं अकादमिक कर्त्तव्यों का निर्वाहन करेंगे।

पिछले पृष्ठ पर जाने के लिए |